
लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में होंगे अमेरिकी नए राजदूत, लंबे समय से खाली था यह पद

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत बन गए हैं। अमेरिकी सीनेट (संसद का अपर हाउस) ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। दरअसल, भारत में अमेरिकी राजदूत का पद पिछले दो साल से खाली था। ऐसा पहली बार हुआ है, जब ये पद इतने लंबे वक्त तक खाली रहा। इसके पहले केनिथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जिन्हें जनवरी 2021 में अमेरिकी सरकार ने वापस बुला लिया था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गार्सेटी को नॉमिनेट किया था। बता दें कि केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जो जनवरी 2021 तक इस पद पर बने हुए थे। एरिक गार्सेटी ने अमेरिकी सीनेट से अपने नामांकित व्यक्ति को मिलने के बाद खुशी जाहिर की है। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन का आनंदते हुए कहा कि वो परिणाम से काफी खुश हैं। यह निर्णय लंबे समय से खाली पड़े महत्वपूर्ण पदों को भरने के लिए अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने कहा कि इस जजमेंट के लिए मैं बाइडन और व्हाइट हाउस को धन्यवाद देता हूं। मैं भारत में हमारे महत्वपूर्ण दर्शकों का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार और उत्सुक हूं।