शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

तेजस्वी यादव को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 25 मार्च को सीबीआई के सामने किसी भी हाल में होना होगा पेश

CBI to question Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav as well, asked to appear on March 25th
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बाद अब सीबीआई बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी पूछताछ करेगी। सीबीआई तेजस्वी से जमीन के बदले नौकरी मामले में 25 मार्च को पूछताछ करेगी। दिल्ली हाईकोर्ट में तेजस्वी यादव ने सीबीआई के समन के खिलाफ अर्जी लगाई थी। उस अर्जी में दलील दी कि यह मामला जिस समय का वो नाबालिग थे। सीबीआई का कहना है कि इस महीने वो गिरफ्तार नहीं करेगी। तेजस्वी यादव के वकील ने अदालत को जानकारी दी कि 160 के नोटिस का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उनके मुवक्किल का पता पटना का है। वो डिप्टी सीएम हैं और बजट पेश होना है। इसके साथ ही उनकी पत्नी प्रेगनेंट है। ईडी की रेड से पत्नी परेशान हुई और उसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा।

तेजस्वी यादव के वकील की अर्जी पर अदालत ने सीबीआई के वकील के पूछा कि क्या आप वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ नहीं कर सकते।इससे पहले दिल्ली की विशेष राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी से जुडे़ मामले में राजद के नेता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी। अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 29 मार्च के लिए सूचिबद्ध कर दिया। सीबीआई का आरोप है, यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं थी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: