मंगलवार, मार्च 28Digitalwomen.news

Japanese two-wheeler company Honda launches its cheapest new bike in the Indian market today

जापान की टू व्हीलर कंपनी होंडा ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती नई बाइक को किया लॉन्च

Japanese two-wheeler company Honda launches its cheapest new bike in the Indian market today
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जापान की टू व्हीलर कंपनी होंडा ने आज भारतीय बाजार में एक नई बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में नई 100CC बाइक शाइन (Honda Shine 100) को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से लॉन्च की गई शाइन बाइक के नए वेरिएंट में कई तरह के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जोड़ा गया है। कंपनी ने इस बार नई शाइन में पीजीएम-एफआई (PGM-FI) भी शामिल है। बता दें कि होंडा की ये सबसे सस्ती बाइक में से एक है और आज से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, HF डिल्क्स और बजाज प्लेटिना को कॉम्पिटिशन देगी। बाइक कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125cc का छोटा वर्जन है। इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है। ऑल न्यू होंडा शाइन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। बाइक की डिलीवरी मई-2023 में शुरू होगी। ये पांच कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। शाइन 100 में बिल्कुल नया एयर-कूल्ड, 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इंजन को 4-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100cc इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। रिपेयरिंग के काम को आसान बनाने के लिए इसमें इंजन के बाहर एक फ्यूल पंप दिया है। इसमें एक सोलनॉइड स्टार्टर भी दिया है जो किसी भी तापमान में बाइक स्टार्ट करने में मदद करता है।ऑल न्यू शाइन E20 फ्यूल पर भी चल सकेगी। वहीं इसमें हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक बेस के साथ रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है। इसका 1245 मिमी का व्हीलबेस है। सीट की ऊंचाई 786 मिमी और 168 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस है।होंडा शाइन 100 की टक्कर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स से होगी। इस सेगमेंट में हीरो के चार प्रोडक्ट हैं। एचएफ 100, एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर+ और स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी। इनकी कीमत 54,962 रुपए और 75,840 रुपए के बीच है। बजाज की इस सेगमेंट में केवल प्लेटिना 100 है, जिसकी कीमत 67,475 रुपए है। 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ, होंडा शाइन 100 भारत में 100cc स्पेस में पैक के ठीक बीच में बैठती है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: