
Wild elephant herd causes havoc in Kishanganj, Bihar damaging homes and crops

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार के किशनगंज में मंगलवार को जंगली हाथियों ने जमकर तांडव मचाया। यह जंगली हाथी नेपाल के रास्ते से किशनगंज में घुस आए हैं। हाथियों के उत्पात के मारे लोगों में दहशत व्याप्त है। किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड के बैरिया और उससे लगे 2 गांवों में हाथियों ने घरों को नुकसान पहुंचाया है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि तीन हाथी गांव में घुस रहे हैं। वो घरों में तोड़फोड़ करते हैं। मक्के की फसल को बर्बाद कर देते हैं। इसके बाद जो भी सामने आया उसे रौंदते हुए आगे बढ़ते गए। बता दें कि इस इलाके में आए दिन हाथियों का झुंड खाने की तलाश में नेपाल से आ जाता है। किशनगंज के दिघलबैंक के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथी काफी उत्पात मचाते हैं और बाद में नेपाल चले जाते हैं। इस इलाके के किसानों की फसलों का नुकसान हो जाता है। फिलहाल वन विभाग की टीम इन्हें वापस नेपाल भेजने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अब तक यहां नहीं पहुंचे हैं। हम डरे हुए हैं, घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। डर है कि हाथी कहीं किसी की जान ना ले ले।