
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया फाइंड एन2 फोल्डेबल फोन, दो कलर में मिलेगा

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी का यह लेटेस्ट फोल्डेबल फोन है। Oppo Find N2 Flip को सबसे पहले दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था। इसके बाद फरवरी 2023 में ग्लोबल मार्केट में हैंडसेट को उपलब्ध कराया गया था। इस Oppo Smartphone में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट जैसी खूबियां दी गई हैं। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक और पर्पल कलर में बिकेगा। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।ओप्पो के नए फोन को बड़े बैंकों के कार्ड के साथ 5,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर पर लिया जा सकता है।Find N2 Flip में 6.8 इंच की 1080p फोल्डिंग AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसका पैनल 1600 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ प्लेबैक सपोर्ट के साथ आता है। इसकी कवर स्क्रीन 3.2 इंच की है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर और 4300mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसका मुख्य कैमरा 50MP (Sony IMX890) है। साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। ओप्पो के अनुसार, Find N2 Flip के कैमरा Hasselblad colour साइंस के साथ बने हैं। इसमें मौजूद कस्टम MariSilicon X imaging NPU लो-लाइट वीडियोज को बेहतर करता है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी शूटर दिया गया है।