

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड की सबसे बड़े पुरस्कार माने जाने वाले ‘ऑस्कर 2023’ के विनर्स के नाम का ऐलान जारी कर दिया गया है।
आईये जानते हैं 95वां ऑस्कर अवार्ड इस बार किन्हें मिला।
सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म
‘सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म’ का ऑस्कर ‘पिनोचियो’ को मिला।
इसके साथ फिल्म मेकर गुइलेर्मो डेल टोरो ऑस्कर इतिहास में सर्वश्रेष्ठ चित्र, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए।
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
ऑस्कर 2023 में ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के स्टार के हुए क्वान ने ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता’ का पुरस्कार जीता।
‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’
‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ के लिए ही जेमी ली कर्टिस ने ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’ का खिताब जीता।
गौरतलब हो कि ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को ऑस्कर 2023 में 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं।
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – ‘नवलनी’ (डेनियल रोहर, ओडेसा राय, डायने बेकर, मेलानी मिलर और शेन बोरिस)
सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म – ‘एन आयरिश गुडबाय’
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (जेम्स फ्रेंड)
सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर – ‘द व्हेल’बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन : रूथ कार्टर (ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’)
सर्वश्रेष्ठ लेखन (रूपांतरित पटकथा) – ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (एडवर्ड बर्जर, लेस्ली पैटर्सन और इयान स्टोकेल की पटकथा)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म – ऑर क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट- जर्मनी
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’
बेस्ट म्यूजिक (ओरिजनल स्कोर) – ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए वोल्कर बर्टेलमैन
बेस्ट विजुअल इफेक्ट – अवतार : द वे ऑफ वॉटर
बेस्ट राइटिंग (ओरिजनल स्क्रीनप्ले) – ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ – डेनियल क्वान और डेनियल शेइनर्ट द्वारा लिखित।