बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर वाहन सवार भरने लगे फर्राटा, कर्नाटक को आईआईटी की भी मिली सौगात, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

PM Modi inaugurated 118 km long Mysore-Bengaluru expressway, key points
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक राज्य को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। जिसमें एक्सप्रेसवे, दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म और धारवाड़ में स्थित देश की 24वी आईआईटी का उद्घाटन किया। इसके अलावा कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने राज्य को 16,000 करोड़ रुपये की परियाजनाओं की सौगात दी। रविवार सुबह पीएम मोदी का कर्नाटक के मांड्या पहुंचे। प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। एक्सप्रेसवे 8480 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार किया गया है। इसके बनने से बेंगलुरु और मैसूर के लोगों को काफी सुविधा मिली है। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे 118 किलोमीटर लंबा है। इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा और 3 घंटे का सफर भी सिर्फ 75 मिनट में तय हो जाएगा।

ऊटी, वायनाड, कोझिकोड, कूर्ग और कन्नूर जैसी जगहों के सफर को कम कर देगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंचने में भी काफी सहूलियत होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री ने यहां मांड्या में एक मेगा रोड शो किया, जिसमें लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की और उनके समर्थन में खूब नारे लगाए। पीएम मोदी ने मांड्या में कहा, आज मैसूर-कुशलनगर फोरलेन का भी शिलान्यास हुआ है। ये सभी प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र में सबका विकास को और गति देंगे, समृद्धि के रास्ते खोलेंगे। कनेक्टिविटी के इन प्रोजेक्ट्स के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता। ये रोजगार लाता है, निवेश लाता है, कमाई के साधन लाता है। बीते वर्षों में सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है। जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, ‘साल 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को तबाह करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसका हजारों-करोड़ रुपये कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था। कांग्रेस को कभी करीब के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।

पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म और धारवाड़ में स्थित आईआईटी का किया उद्घाटन–

मांड्या में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने कर्नाटक के धारवाड़ में देश की 24वीं आईआईटी का उद्घाटन किया। जिसे 850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस संस्थान की आधारशिला रखी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने शाम को श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म देश को समर्पित किया। इस प्लेटफॉर्म को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है। प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 मीटर यानी करीब डेढ़ किलोमीटर है। इसके अलावा पीएम ने होसापेट रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इस स्टेशन को हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर डेवलप किया गया है।

पीएम मोदी ने कर्नाटक में इन योजनाओं की भी शुरुआत की–

होसपेट-हुबली-टीनाघाट रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की शुरुआत की। 530 करोड़ के हुबली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शुरुआत की। धारवाड़ बहु ग्राम जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी, जिसे 1040 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा। 150 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाली तुप्पारीहल्ला फ्लड डैमेज कंट्रोल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: