
नागालैंड में पहली बार महिला बनी मंत्री, नेफ्यू रियो के मंत्रिमंडल में हुईं शामिल, कोनराड संगमा बने मेघालय के दूसरी बार मुख्यमंत्री

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
नागालैंड में आज नेफ्यू रियो ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में नागालैंड में पहली बार मंत्री बनने वाली महिला विधायक सलहौतुओनुओ क्रूस सुर्खियों में रही। नागालैंड की राजधानी कोहिमा में मंगलवार को एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शपथ ग्रहण की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी समारोह में मौजूद रहे। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सलहौतुओनुओ क्रूस को पीएम मोदी ने हाथ मिलाकर बधाई दी। इस दौरान दोनों मुस्कुराते दिखे। नगालैंड विधानसभा में पहली बार दो महिला (सलहौतुओनुओ क्रूस और हेकानी जखालू) जीतकर पहुंची हैं। पश्चिमी अंगामी सीट से नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार सलहौतुओनुओ क्रूस ने निर्दलीय उम्मीदवार को सात वोट से हराया है। जबकि एनडीपीपी की ही उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने दीमापुर-तृतीय निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है। नेफ्यू रियो ने लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वे राज्य में सर्वदलीय सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जहां कोई विपक्षी दल नहीं होगा। टी आर जेलियांग, वाई पैटन ने नगालैंड के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। राज्यपाल ला गणेशन ने रियो मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। नगालैंड की दूसरी महिला बनीं विधायक सलहूतुनू क्रुसे काफी रईस हैं। क्रुसे न केवल करोड़ों की मालकिन हैं बल्कि आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों की स्वामिनी भी हैं। सलहूतुनू क्रुसे ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास लगभग 13 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इनमें करीब 11 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की अचल और एक करोड़ 81 लाख रुपये 90 हजार 128 रुपये की चल संपत्ति है। बता दें कि नागालैंड में 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव आयोजित किया गया था। इस चुनाव में एनडीपीपी-बीजेपी ने 37 सीटें जीती थी, जिसमें एनडीपीपी की 25 सीटें और भाजपा के खाते में 12 सीटें आई थीं। इसके बाद एनडीपीपी और भाजपा के गठबंधन की सरकार बन गई है। वहीं दूसरी ओर मेघालय में आज कोनराड संगमा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कोनराड संगमा ने मेघालय के सीएम के रूप में दूसरी बार शपथ ली है। संगमा को यूडीपी और पीडीएफ का साथ मिलने के बाद बहुमत का आंकड़ा पार हो गया। गठबंधन को 45 विधायक समर्थन दे रहे हैं, जिनमें भाजपा के दो विधायक भी शामिल हैं। भाजपा के अलेक्जेंडर लालू हेक, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, और एचएसपीडीपी के शकलियर वारजरी ने भी मंत्रियों के रूप में शपथ ली। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के सात अन्य विधायकों में, यूडीपी के दो और भाजपा तथा एचएसपीडीपी के एक-एक विधायक को भी राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान द्वारा संगमा के मंत्रिमंडल में सदस्यों के रूप में गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग के राजभवन में शिरकत की। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।