बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

जहानाबाद में तेज रफ्तार का आतंक, आज एक छात्रा बनी शिकार, पीएमसीएच किया गया रेफर, बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी

Over speed biker hits a girl student in Bihar’s Jehanabad, referred to PMCH
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

तेज रफ्तार और लचर ट्रैफिक व्यवस्था के चलते जहानाबाद शहर में प्रतिदिन दुर्घटना की खबर मानो आम सी हो गई है। हर रोज किसी ऑटो या बाइक सवार की मनमौजी रफ्तार से हो रही दुर्घटना से शहर की आम जनमानस में काफी रोस भी है।

Over speed biker hits a girl student in Bihar’s Jehanabad, referred to PMCH

ताजा मामला जहानाबाद के शिव शंकर सिनेमा हॉल के समीप का है जहां तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने रोड पार कर रही एक छात्रा को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए प्रार्थमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं बाइक सवार तीन युवकों में एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है और उसे भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

21 वर्षीय छात्रा का नाम स्वीटी कुमारी है जो कि शहर के राजा बाजार में अपने परिवार के साथ रह रही थी, जो कि पटना जिले के चंदौस, पालीगंज की मूल निवासी रिंकू देवी की पुत्री है। वहीं बाइक सवार तीनो युवक जहानाबाद शहर के मूल निवासी हैं। फिलहाल पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: