

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
तेज रफ्तार और लचर ट्रैफिक व्यवस्था के चलते जहानाबाद शहर में प्रतिदिन दुर्घटना की खबर मानो आम सी हो गई है। हर रोज किसी ऑटो या बाइक सवार की मनमौजी रफ्तार से हो रही दुर्घटना से शहर की आम जनमानस में काफी रोस भी है।
ताजा मामला जहानाबाद के शिव शंकर सिनेमा हॉल के समीप का है जहां तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने रोड पार कर रही एक छात्रा को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए प्रार्थमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं बाइक सवार तीन युवकों में एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है और उसे भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।


21 वर्षीय छात्रा का नाम स्वीटी कुमारी है जो कि शहर के राजा बाजार में अपने परिवार के साथ रह रही थी, जो कि पटना जिले के चंदौस, पालीगंज की मूल निवासी रिंकू देवी की पुत्री है। वहीं बाइक सवार तीनो युवक जहानाबाद शहर के मूल निवासी हैं। फिलहाल पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।