
Record Snowfall in California Leaves Many Stranded
बर्फीले तूफान ने अमेरिका के कई शहरों में मचाई भारी तबाही, कैलिफोर्निया में सबसे खराब हालात

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अमेरिका के कैलिफोर्निया के 13 शहरों में बर्फीले तूफान के चलते इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। स्नोफॉल की वजह से 70 हजार से अधिक घरों में ब्लैक आउट है। लोग अंधेरे में जीवन काटने को मजबूर हैं। तूफान की वजह से प्रमुख सड़कें वगैरह बर्फ की वजह से बंद हो चुके हैं। सार्वजनिक पार्क आदि को भी बंद कर दिया गया है। लोग घरों में पैक हैं। तूफान में 9 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। कैलिफोर्निया में बर्फबारी की वजह से 70 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में 18-24 इंच बर्फबारी का अनुमान लगाया है। बर्फबारी की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इस वजह से खाने-पीने के सामानों का भी संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों को आवश्यक दवाइयों के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते हुई रिकॉर्ड बारिश और दिसंबर-फरवरी में बर्फबारी के चलते कैलिफोर्निया में सूखे की समस्या में भी कमी आई है। अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरुवार को ड्रॉट मैप जारी किया था। इसके मुताबिक कैलिफोर्निया का करीब 17% इलाका सूखा नहीं था, जबकि बाकी बचे इलाके के एक-तिहाई हिस्से को भी सूखा घोषित नहीं किया गया।