

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी को 6 मार्च तक सीबीआई कस्टडी पर भेज दिया। रिमांड की अवधि आज यानी 4 मार्च को पूरी हो गई है। सीबीआई कोर्ट अब इस मामले में 10 मार्च को दोपहर 2 बजे फिर सुनवाई करेगी। सिसोदिया को आज विशेष जज एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया गया। जहां सीबीआई की तरफ से दलील दी गई कि मनीष सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उनकी कस्टडी बढ़ाने की मांग की। कोर्ट ने सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिन और बढ़ा दी।बता दें कि सीबीआई ने सिसोदिया की पांच दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल के समक्ष पेश किया। सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में मनीष सिसोदिया को बीते रविवार को गिरफ्तार किया था।