

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
ग्रीस से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस घटना में अब तक 26 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 85 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हादसा ग्रीक शहर थेसालोनिकी और लारिसा के बीच हुआ है।
मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन:
रिपोर्ट्स के अनुसार, कल देर रात ग्रीस की राजधानी एथेंस से लगभग 235 मील उत्तर में टेम्पी के पास हुई जब एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भयावह था, जिसके चलते कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इस दौरान तीन बोगियों में आग लग गई। पैसेंजर ट्रेन में सवार बड़ी संख्या में यात्री इस हादसे का शिकार हो गए। अब तक 16 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 85 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें 25 की हालत गंभीर बनी हुई है।