बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

ऋषिकेश में योग महोत्सव की हुई शुरुआत, सैकड़ों योग गुरु और साधक पहुंचे, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

International Yoga festival, 2023 at Rishikesh is held from 7th to 13th March 2023
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड की धार्मिक और तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आज से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की शुरुआत हुई। 1 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित होने वाला योग महोत्सव के लिए देश-विदेश से सैकड़ों योग गुरु और योग साधक पहुंचे हैं। ऋषिकेश में हर साल अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन होता है। महोत्सव में योगाचार्य योग की बारीकियों को सिखाएंगे। साथ ही मन की शांति और स्वस्थ शरीर के लिए भी टिप्स दिए जाते हैं। बुधवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समेत कई अन्य अतिथियों की उपस्थिति में महोत्सव की शुरुआत होगी।

महोत्सव में योगाचार्य पद्मश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूूषण व पद्मश्री रजनीकांत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, रमामणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम और शिवानंद योगा स्कूल के प्रशिक्षकों की मौजूदगी में साधक योग की बारीकियों को सीख सकेंगे। महोत्सव में अलग-अलग विषयों पर परिचर्चा की जाएगी। सात दिन की दिनचर्या योग साधकों के लिए तय होगी। साधकों को अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षिण दिया जाएगा। हर रोज सुबह योग सत्र आयोजित होंगे। साथ ही ड्रोन शो का भी आयोजन होगा। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी जिसमें डॉ. अनिल थपलियाल, डॉ. नवदीप जोशी, डॉ. प्रिया आहूजा, डॉ. रोहित सब्बरवाल, प्रो. वीके अग्निहोत्री, प्रो. सुनील जोशी, डॉ. उर्मिला पांडे के साथ अन्य विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील जोशी द्वारा महोत्सव में नाड़ी परीक्षण एवं मर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन भी होगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: