बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

Cricket: Sachin Tendulkar’s Life-Size Statue To Be Unveiled At Wankhede Stadium

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू, तेंदुलकर ने खुद पसंद की जगह

Cricket: Sachin Tendulkar’s Life-Size Statue To Be Unveiled At Wankhede Stadium
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले प्रसिद्ध खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन पर खास तोहफा मिलने वाला है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस वर्ष उनके जन्मदिवस पर उनका स्टैच्यू लगाया जाने वाला है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर खेला था और यहीं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।सचिन के संन्यास के 10 साल बाद उन्हें यह खास सम्मान मिल रहा है।

सचिन के स्टैच्यू का अनावरण 23 अप्रैल को उनके 50वें जन्मदिन या इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप के दौरान हो सकता है। सचिन का स्टैच्यू कहां लगाया जाएगा यह खुद सचिन ने ही तय किया है। इसके लिए वह पत्नी अंजली के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले भी स्टेडियम में थे। सचिन ने अपने स्टैच्यू को लेकर कहा कि यह उनके लिए सुखद तोहफा है। उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था और वह खुद स्टैच्यू की बात सुनकर हैरान हैं। सचिन ने बताया कि इसी मैदान पर उनका करियर शुरू हुआ और कई कभी न भूलने वाली यादें उन्हें मिलीं। उनके करियर का सबसे सुखद लम्हा साल 2011 में आया, जब टीम इंडिया ने विश्व कप अपने नाम किया। सचिन ने यह भी बताया कि उनके कोच रमाकांत आचरेकर ने इसी मैदान पर क्रिकेट के प्रति उनके अंदर अलग रुचि जगाई थी और वह इस खेल में अपना करियर बनाने के लिए तन मन से जुट गए थे। इसी वजह से यह मैदान उनके लिए खास है और यहां पर स्टेच्यू लगना बड़ी बात है।

वनाखेड़े में होगा पहला स्टैच्यू
बता दें कि वानखेड़े के स्टेडियम में पहली बार किसी खिलाड़ी का स्टैच्यू लगाया जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में पहले से ही सचिन का नाम का एक स्टैंड है। भारत में खिलाड़ियों के ज्यादा स्टैच्यू नहीं हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर सीके नायडू के तीन स्टैच्यू अलग-अलग स्टेडियम में हैं। पहला स्टैच्यू विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में है, दूसरा आंध्र और तीसरा स्टैच्यू इंदौर के होल्कर स्टेडियम में है। हालांकि, कई खिलाड़ियों के वैक्स स्टैच्यू हैं और उनके नाम पर स्टैंड भी हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों के स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में भी हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: