
बिहार के छोटे गांव में गाना गाते हुए रातों-रात संगीत की दुनिया में छा गया अमरजीत, कई बॉलीवुड कलाकार आवाज के हुए दीवाने, सोनू सूद ने दिया फिल्मों में गाने का ऑफर

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार के समस्तीपुर जिले के छोटे से गांव शाहपुर पटोरी का लड़का देखते-देखते अपनी मधुर आवाज की वजह से सोशल मीडिया के साथ बॉलीवुड में फेमस हो गया। इस लड़के का नाम है अमरजीत जयकार। गांव में यह गाना गाते गाते मुंबई तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में यहां बॉलीवुड का बड़ा सिंगर बनने वाला है। 20 साल का अमरजीत आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अमरजीत के गाने के वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अमरजीत की आवाज ने सभी लोगों का दिल जीत लिया है। इसी बीच बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद ने भी अमरजीत का गाना सुना था और वह उसके गाने के दीवाने हो गए। जिसके, बाद उन्होंने उसे मुंबई बुलाया था। इसके, बाद अमरजीत ने मुंबई पहुंचकर सोनू सूद से मुलाकात की और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। अमरजीत ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक्टर अपनी आने वाली फिल्म फतह में गाना गाने का मौका दिया है।
बिहार का नाम ऊँचा करेगा भाई❤️ https://t.co/MArd7MLhyG
— sonu sood (@SonuSood) February 27, 2023
वायरल बॉय अमरजीत जयकर ने सोनू सूद के साथ हुई मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है वो वजह आप ही तो हैं सोनू सूद सर’। सोनू सूद ने ने भी बिना देरी किए जवाब में लिखा- ‘बिहार का नाम ऊंचा करेगा भाई।’ इससे पहले अमरजीत जयकर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने ‘रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसा’ गाना गाकर लोगों के बीच अपने आवाज का जादू बिखेरा। देखते ही देखते वीडियो जमकर वायरल हो गया जिसे नेटिजन्स ने खूब पसंद भी किया। ऐसे में तमाम कलाकार वायरल बॉय अमरजीत की सुरीली आवाज की तारीफ कर रहे हैं। अमरजीत को गाने का बहुत शौक है। वो अक्सर ही अपने गांव की गलियों में गुनगुनाता रहते हैं। उनकी आवाज में एक ऐसा जादू है कि लोग उसे सुनने बैठ जाते हैं। गांव में फेमस होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया। फिर वे अपनी आवाज में गाए गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे। जिसके बाद धीरे-धीरे उनके गाने सोशल मीडिया पर पसंद किए जाने लगे। बिहार की बेटी और बॉलीवुड हॉलीवुड की अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने भी अमरजीत जाकर की मदद करने की बात कही है। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और सोनू निगम समेत कई कलाकारों ने अमरजीत के गाने की प्रशंसा की है।
— Jubin Nautiyal (@JubinNautiyal) February 24, 2023
बता दें कि अमरजीत बिहार के एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता और दादा नाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि अमरजीत अपनी कमाई से घर पर गैस चूल्हा लेकर आए। इससे पहले लकड़ी जलाकर ही खाना पकाया जाता था। उनके पिता का कहना है कि वह ग्रेजुएट हैं लेकिन नौकरी नहीं मिल पाई। उनकी भी सिंगिंग में रुचि थी लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के चलते इसमें करियर नहीं बना पाए। लेकिन अब अपने बेटे का सपना पूरा करने में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। अमरजीत की मां और दादी ने भी काफी खुशी जताई है। उनकी मां का कहना है कि अमरजीत को लोग पागल बोला करते थे। वो उसका मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि क्या पागल के जैसा गा रहा है। लोगों के तानों से बचने के लिए वह छत पर या दूसरी जगहों पर छिपकर गाना गाने लगे। उनका कहना है कि वह पहले अपने बेटे को डांटा करती थीं। वह सिंगिंग में उनका बिलकुल सपोर्ट नहीं करती थीं। लेकिन अब जब उन्होंने देखा कि बिना ट्रेनिंग के बेटा इतना अच्छा काम कर रहा है, उसे लोग पसंद कर रहे हैं, तो वह उसे सपोर्ट करने लगीं। अमरजीत का कहना है कि उन्हें एक शो करने के बदले 6000 रुपये मिले थे। इससे वो गैस चूल्हा लेकर आए। तब से उनकी मां उनका सपोर्ट करने लगीं। पूरे परिवार को उम्मीद है कि वह कुछ करके दिखाएंगे।