

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई दिल्ली शराब नीति के मामले में एक बार फिर से पूछताछ करने वाली है।
जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया सुबह 11 बजे सीबीआई के दफ्तर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थकों के आने की संभावना है और समर्थक हंगामा ना करें इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आप के कई नेता इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र पर निशाना घेरते नजर आए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए यह कहा कि केजरीवाल और आप से मोदी जी को इतना डर क्यों है?
सीबीआई की जांच से पहले गोपाल राय ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर लिखा, दिल्ली के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए मोदी जी की पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात है। दिल्ली में जगह-जहग आम आदमी पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी से मोदी जी को आखिर इतना डर क्यों है ?
वहीं संजय सिंह ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
संजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं अडानी के साथ मिलकर पूरा देश बॅच दिया। लाखों करोड़ का घोटाला किया अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिये अरविंद केजरीवाल को फर्जी बदनाम कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर रहे हैं। मोदी जी में हिम्मत है तो अडानी की जांच कराकर दिखाए।
संजय सिंह बोले आप नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ये मोदी जी की पुलिस है अपराध रुके न रुके मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत लगा दी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल से इतना क्यों डरते हो मोदी जी? इन हथकंडों से कुछ नहीं होगा।