बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

जहानाबाद स्टेशन के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक के टक्कर से थार के परखच्चे उड़े

Massive road accident in Bihar’s Jehanabad where a truck hits a thar
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद, 24 फरवरी 2023: जहानाबाद जिले में स्टेशन के समीप काको मोड़ पर करीब रात 10:30 में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा स्टेशन के पास पेट्रोल पंप के ठीक सामने हुआ। हादसा इतना भीषण था की थार पूरी तरह से चिपटी हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज गति से आते हुए ट्रक ने थार को पीछे से टक्कर मारी।

Massive road accident in Bihar’s Jehanabad where a truck hits a thar

स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

पूर्व में भी इस जगह पर हुई है कई दुर्घटनाएं:

जहानाबाद स्टेशन का यह जगह हमेशा हीं एक्सीडेंट प्रोन जोन रहा है, पूर्व में भी इस जगह पर कई गाड़ियों की दुर्घटना हुई और कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई भी सख्त या ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: