

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर जहानाबाद जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास, उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा गांधी मैदान के समीप बन रहे खेल भवन सह व्यामशाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। डी.जी.एम, बिहार भवन निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि उक्त संरचना दो तल हेतु प्रस्तावित है जहां मल्टी जिम, ताइक्वांडो, रेसलिंग, भारत्तोलन, टेबल टेनिस आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
उनके द्वारा बताया गया कि इस भवन की चारदीवारी का निर्माण करने में कठिनाई आ रही है जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी जहानाबाद को निर्देश दिया गया कि मानक अनुसार परिसीमन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त अवसंरचना निर्माण क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य भवन की भौतिक स्थिति के आकलन हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल के माध्यम से जांच कराने का निर्देश दिया गया।
साथ ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग से खेल भवन व्यामशाला के प्रबंधन एवं संचालन हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।