बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं अभी शुरू भी नहीं हो पाई, बिहार ने 12वीं का रिजल्ट निकालने की शुरू की तैयारी

Board examinations of many states have not even started yet, Bihar has started preparing to get the 12th result.
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों की बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अभी शुरू भी नहीं हो पाई है कि बिहार ने रिजल्ट निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले कुछ वर्षों से बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराने और रिजल्ट निकालने को लेकर देश में अव्वल स्थान पर बना हुआ है। बिहार में पिछले दिनों बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। इस साल भी बिहार पूरे देश भर में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम निकालने जा रहा है।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार अब जल्‍द खत्‍म होने वाला है। परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जा सकता है। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। बता दें कि पिछले वर्ष बिहार सेकेण्‍डरी एजुकेशन बोर्ड ने 1 मार्च को ही बोर्ड रिजल्‍ट रिलीज कर दिए थे, ऐसे में संभव है कि इस वर्ष भी एग्‍जाम रिजल्‍ट जल्‍दी ही जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की हैं। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई हैं। एग्‍जाम रिजल्‍ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर मार्कशीट जारी कर दी जाएंगी। बिहार बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए उम्‍मीदवारों को सभी विषयों में, और कुल मैक्सिमम मार्क्स में 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने जरूरी होंगे। जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो सकेंगे उन्‍हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। 2 से अधिक विषयों में फेल होने पर ईयर रिपीट करना होगा। बोर्ड ने अभी तक रिजल्‍ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। संभव है कि रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह तक रिलीज कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: