टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस शहर में फिर खरीदा लग्जरी बंगला, इतने करोड़ है कीमत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मौजूदा समय में खेल की दुनिया में खिलाड़ियों के पास बेशुमार दौलत है। अगर हम क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया के खिलाड़ी खेल के साथ बिजनेस को लेकर भी गंभीर रहते हैं। हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो होटल, रेस्टोरेंट और प्रॉपर्टी में भारी भरकम पूंजी लगाने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ इनकी आमदनी क्या बड़ा हिस्सा विज्ञापन से भी आता है। ऐसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली है। क्रिकेट के साथ ही वे विज्ञापन से करोड़ों रुपये कमाते हैं। विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए भी करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। कोहली को मुंबई शहर ज्यादा रास आता है। विराट ने अभी कुछ समय पहले ही मुंबई स्थित जुहू में महान गायक किशोर कुमार के बंगले को किराया पर लेकर रेस्टोरेंट्स खोला है। कोहली के इस रेस्टोरेंट का नाम ‘वन8 कम्यून’ है। इसके अलावा विराट कोहली ने पिछले साल मुंबई में फॉर्महाउस खरीदा था। अब एक बार फिर से उन्होंने गुरुवार को मुंबई के पॉश एरिया अलीबाग में 2000 वर्ग फुट एक लग्जरी बंगला खरीदा है। कोहली के इस लक्जरी बंगला की कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मुंबई के इस लग्जरी इलाके में कोहली की यह दूसरी प्रॉपर्टी है। इससे पहले कोहली और वाइफ अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद मुंबई के वर्ली इलाके में ओंकार टावर में घर खरीदा था। अलीबाग में स्थित विराट की यह प्रॉपर्टी भी शानदार है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एडवोकेट महेश म्हात्रे ने बताया कि कोहली को यह बंगला प्राकृतिक सुंदरता के कारण पसंद है। कोहली ने लेन-देन के लिए 36 लाख की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया। इस डील में विराट को 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी मिलेगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की अलीबाग इलाके में खरीदी गई यह दूसरी संपत्ति है। 1 सितंबर 2022 को विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा ने जिराड विलेज में 36,059 स्क्वायर फुट में फैले फॉर्महाउस को 19.24 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि विराट कोहली नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली की कुल नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1046 करोड़ रुपये है। विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है। जबकि महीनेभर में वे करीब 1,25,00,000 रुपये कमाते हैं। हफ्तेभर में कोहली की कमाई 28,84,615 रुपये और एक दिन में करीब 5,76,923 रुपये होती है।सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी तस्वीरों और मशहूर कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी पूर्व भारीतय क्रिकेट कप्तान की अच्छी खासी कमाई हो जाती है। यही नहीं इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने कई कंपनियों इन्वेस्टमेंट (Virat Investment) भी किया हुआ है, जहां से उन्हें शानदार रिटर्न मिलता रहता है। साथ ही उनकी कमाई में एक बड़ा हिस्सा एंडोर्समेंट से भी आता है। विराट मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्स, फास्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, वॉल्वोलिन, Puma जैसे ब्रांड के विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाते हैं। वहीं इन्वेस्टमेंट की बात करें तो कोहली ने Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, Galactus Funware Technology Pvt. Ltd, Sport Convo और Digit जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया हुआ है।