शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

अमृतपाल सिंह के हजारों समर्थकों ने अमृतसर में मचाया उत्पात, तलवारें लेकर थाने में घुसे, कई पुलिसकर्मी जख्मी (Video)

Punjab: Sikh separatist leader Amritpal’s supporters clash with cops
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पंजाब के शहर अमृतसर में आज खालिस्तानी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतलाल सिंह के समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। ‌ हजारों की संख्या में समर्थकों ने हाथ में तलवार और बंदूक लिए अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला बोल दिया। अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के खिलाफ हजारों लोग अजनाला थाने के बाहर तलवार और बंदूकें लेकर जमा हुए हैं। अचानक भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और हजारों की संख्या में थाने में घुस गए। हाल ही में अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि जो हाल इंदिरा गांधी का हुआ वही अमित शाह का भी होगा। कुछ पुलिस वाले तलवारें, डंडे लगने से जख्मी भी हुए हैं।

अमृतपाल ने ही अपने समर्थकों से गुरुवार सुबह 11 बजे अजनाला पहुंचने के लिए कहा था। इसके बाद यहां भीड़ इकट्‌ठा हो गई। माहौल की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस भी एक्टिव हो गई और अमृतपाल के पहुंचने से पहले ही उसके समर्थकों को उठाना शुरू कर दिया। इससे माहौल गर्मा गया। हंगामे की सूचना के बाद अमृतपाल भी अजनाला थाने में पहुंच गया है। यहां उसकी एसएसपी सतिंदर सिंह के साथ मीटिंग हुई। जिसके बाद पुलिस को तूफान सिंह को छोड़ने के लिए एक घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान समर्थक थाने के बाहर ही डटे हुए हैं। बता दे कि अमृतपाल सिंह का नाम पंजाब के शिवसेना नेता सुधीर सूरी हत्याकांड में भी सामने आया था। सुधीर सूरी के परिवार ने हत्याकांड में अमृतपाल सिंह का नाम भी शामिल करने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखी अमृतपाल सिंह को मोगा के गांव सिंगावाला में नजरबंद कर दिया था। दरअसल अमृतपाल सिंह जालंधर के विशाल नगर में कीर्तन के लिए रवाना होने वाला था, तभी पुलिस ने गुरुद्वारा के पास अमृतपाल को नजरबंद कर दिया था। सुधीर सूरी हत्याकांड में पुलिस ने वारदात के कुछ देर बार ही हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी कार भी जब्त कर ली थी। आरोपी की कार में खालिस्तानियों का पोस्टर लगा हुआ था। इसके अलावा संदीप के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उसके हालिया पोस्ट से पता चला था कि वह कट्टरपंथी था। संदीप सिंह ने अपने अकाउंट से अमृतपाल सिंह के कई वीडियो पोस्ट किए थे।

#AmritpalSingh

अमृतपाल जरनैल सिंह भिंडरांवाले का समर्थक है। उसे खालिस्तानी समर्थक माना जाता है। सितंबर में अमृतपाल को संगठन का प्रमुख बनाया गया है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को अभिनेता संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू ने खड़ा किया था। दीप सिद्धू 26 जनवरी, 2021 को लालकिले पर हुए उपद्रव के मामले में प्रमुख आरोपी था।तीन दिन पहले ही अजनाला पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत सिंह तूफान और जत्थेदार संधू को उनके घरों से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी। अमृतपाल ने अपने समर्थकों से अपील की थी वे सभी नगर जल्लूपुर केड़ा पहुंचें. आशंका जताई जा रही है कि थाने पर यह हमला अमृतपाल सिंह के इशारे पर ही किया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: