बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

जहानाबाद में बालू घाटो की नीलामी के पूर्व जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में सर्वेक्षण समिति की बैठक

Jehanabad District Administration releases Short notice inviting e-auctions for settlement of sand ghats
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद,22 फरवरी 2023: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सर्वेक्षण समिति की बैठक संबंधित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों के साथ करते हुए आवश्यक निदेश दिया गया।

Jehanabad District Administration releases Short notice inviting e-auctions for settlement of sand ghats

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सर्वेक्षण समिति के सदस्यों को निदेश दिया गया कि जिन बालू घाटों का नीलामी नही हुई है, उसका भौतिक निरीक्षण कर अद्यतन भौतिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। सभी बालू घाटों के क्षेत्रफल एवं बालू निक्षेप के आधार पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं, ताकि मात्रा तथा क्षेत्रफल में बालू की उपलब्धता का आकलन के अनुसार बालू घाटों का नीलामी कराई जा सके।


जिल सर्वेक्षण समिति में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी., अंचल अधिकारी, घोषी एवं हुलासगंज, सहायक अभियंता, पर्यावरण विभाग सदस्य के रूप में नामित किये गये हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: