
दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव के लिए आज चौथी बार भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव के लिए आज एक बार फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होने जा रहा है। दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई है। इससे पहले तीन बार दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव टल चुका है। हालांकि आज उम्मीद जताई जा रही है आज दिल्ली को नया मेयर मिल जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेयर चुनाव का रास्ता साफ हुआ। कोर्ट ने कहा था कि मनोनीत पार्षदों को मेयर के चुनाव में मताधिकार नहीं देना है। बीजेपी लगातार कर रही है मेयर चुनाव में जीत का दावा। आज डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के 6 सदस्यों का भी चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मेयर के लिए आशु ठाकुर और जलज कुमार को डिप्टी मेयर पद के लिए बैकअप उम्मीदवार हैं।
करावल नगर वार्ड के आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है। कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ-साथ कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा को स्थाई समिति सदस्य पदों के लिए नामित किया है। एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन में आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है। आप ने एमसीडी चुनावों में 250 वार्डों में से 134 वार्ड जीतकर बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था। बीजेपी 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी। वहीं कांग्रेस को नौ, जबकि निर्दलीयों को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी। चुनाव परिणाम आने के बाद मुंडका के पार्षद गजेंद्र दराल भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके अलावा दिल्ली से सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा के 14 नामित विधायक भी मतदान करेंगे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने आप के 13 और बीजेपी के एक विधायक को एमसीडी के लिए नामित किया है। मेयर चुनाव के लिए कुल वोट 274 हैं। 274 सदस्यों के मतदान में जिस उम्मीदवार को बहुमत हासिल होगा, उसे दिल्ली का मेयर घोषित किया जाएगा। बहुमत के लिए 138 का आंकड़ा छूना जरूरी है।