
गैंगस्टर मामले में एनआईए ने आठ राज्यों में शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी, कार्रवाई से मचा हड़कंप

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने मंगलवार सुबह आठ राज्यों में 70 जगह छापेमारी की है। गैंगस्टर लॉरेंस और उसके करीबियों के ठिकानों पर यह रेड हुई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है। राजस्थान में रेड के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस का पाकिस्तान कनेक्शन भी मिला है। जांच एजेंसी यह कार्रवाई लॉरेंस और अलग-अलग राज्यों में फैले उसके सिंडिकेट के टेरर फंडिंग में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद कर रही है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने पूछताछ में हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूली थी। खबर यह भी है कि एनआईए को रेड के दौरान कई जगह हथियार भी मिले हैं। गैंगस्टर केस में एजेंसी अब तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बवाना गैंग के साथ ही करीब दर्जन भर गैंगस्टर्स से पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ही कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। एनआईए ने जिन गैंगस्टर्स या गैंग के लोगों से पूछताछ के बाद छापेमारी की कार्रवाई की, उनमें लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना के साथ ही टिल्लू ताजपुरिया गैंग समेत अलग-अलग गैंग के करीब दर्जनभर गैंगस्टर्स शामिल हैं। गैंगस्टर्स, टेरर फंडिंग, हथियारों की सप्लाई और नेक्सस के मामले में छापेमारी का एक्शन पूरी तैयारी के बाद लिया गया। एनआईए की ओर से अब तक चार राउंड की छापेमारी कर चुकी है। इस दौरान कई गैंगस्टर और उनके सहयोगियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं ।