
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली जल बोर्ड ने राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 22 और 23 फरवरी को पानी की समस्या को लेकर सूचना जारी की है। जानकारी के दिल्ली के मादीपुर, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, 748 शिवाजी एनक्लेव, अशोक विहार में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी, लिहाजा लोग पानी स्टोर कर लें।
Due to annual program for flushing of Underground Reservoir and Booster Pumping Station, water supply will be affected on 22.02.2023 and 23.02.2023 in the following areas.#DJBWaterAlert #DJB4U #DJBMissionMode pic.twitter.com/XR0WEJ8mSb
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) February 20, 2023
क्या है कारण:
दरअसल में दिल्ली में अंडरग्राउंड रिजर्वायर और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई होगी। इसके अलावा कुछ इलाके और हैं जिनमें 22 और 23 फरवरी को पानी की सप्लाई प्रभावित रह सकती है। हालांकि बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर टैंकर मुहैय्या करवाया जाएगा।