मंगलवार, मार्च 28Digitalwomen.news

बिहार: अरवल जिले के मखदुमपुर गांव में निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में गिरने से एक बच्चे की मौत

Child died after falling into under construction toilet tank under Makhdumpur village of Arwal district in Bihar
JOIN OUR WHATSAPP GROUP


बिहार के अरवल जिला सदर प्रखंड के मखदुमपुर गांव में शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा स्कूल के कंपाउंड में खेल रहा था उसी क्रम में टंकी में जा गिरा जिसके कारण उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 4 माह से इस टंकी का निर्माण हो रहा है। स्कूल में कोई बाउंड्री नही रहने के कारण बच्चे अक्सर विद्यालय परिसर में खेलने चले जाते हैं और खेलने के दरमियान छुटपुट घटनाएं होती रहती थी। आज यह बड़ी घटना हो गई जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है की विद्यालय प्रबंधन की तरफ से कभी भी गेट लगाने का कोई कार्य नहीं किया गया जिसके कारण या घटना घटी। ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधक पर इस घटना का आरोप लगाते हुये कहा की ‘अगर गेट का निर्माण करवाते तो इस तरह की घटना नहीं घटती’।

Leave a Reply

%d bloggers like this: