बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

Uttarakhand: Doors of the Kedarnath Temple to be open on April 25

विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे

Uttarakhand Doors of the Kedarnath Temple to be open on April 25
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की स्नान करने की भारी भीड़ लगी हुई है। वहीं हरिद्वार हर की पैड़ी, प्रयागराज संगम और वाराणसी के घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। दूसरी ओर आज उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। महाशिवरात्रि पर उखीमठ में परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद पंचांग की गणना के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने को लेकर मुहूर्त निश्चित किया गया। इस साल केदारनाथ मंदिर के कपाट मेघ लग्न में खुलेंगे। मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को मेघ लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही बाबा दरबार में श्रद्धालुओं की उस्थिति शुरू हो जाएगी। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले निभाई जाने वाली परंपराएं, अनुष्ठान चार दिन पहले यानी 21 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगे। 21 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी। बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी। पैदल डोली यात्रा के ओमकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से केदारनाथ पहुंचने के बाद अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: