
Twitter India offices in New Delhi and Mumbai reportedly shut down
ट्विटर ने दो मुंबई और दिल्ली के ऑफिस किए बंद, भारत की टीम में अब सिर्फ 3 कर्मचारी ही बचे

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने भारत में तीन में से दो ऑफिस मुंबई और दिल्ली को बंद कर दिया है। भारत टीम में अब सिर्फ तीन कर्मचारी बचे हुए हैं। ट्विटर की भारत टीम में तीन लोगों में कंट्री हेड और दो अन्य शामिल हैं जो उत्तर और पूर्व, और दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों को कवर करते हैं। हालांकि ये सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे। इस बीच ट्विटर का बेंगलुरु ऑफिस में कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस ऑफिस में ज्यादातर ऐसे कर्मचारी हैं जो सीधे अमेरिकी ऑफिस को रिपोर्ट करते हैं और भारत टीम का हिस्सा नहीं हैं। भारत में तीन में से दो ऑफिस को बंद करने का कदम 2022 के अंत में ट्विटर इंडिया में बड़े पैमाने पर हुई छंटनी को माना जा रहा है। बता दें कि एलन मस्क ने यह कदम लागत में कटौती को लेकर उठाया था। इससे पहले गुरुवार देर रात गूगल इंडिया ने अलग-अलग डिपॉर्टमेंट से 453 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
एलन मस्क द्वारा कंपनी के टेकओवर के बाद ही इसके 50 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इसके बाद से अपनी रकम की वसूली के लिए लगातार कंपनी के खर्च को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। मस्क ने सबसे पहले कंपनी के उस समय के सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिया था। इसके अलावा उन्होंने कंपनी और भी कई टॉप अधिकारियों को फायर किया था।कंपनी की ओर से बताया गया है कि अभी कॉस्ट यानी लागत को कम करने के लिए भारत में 2 दफ्तरों को बंद किया जा रहा है। इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ स्टाफ को घर जाने के लिए भी कह दिया है। बता दें कि ट्विटर पहले भी भारत में 90 फीसदी लोगों की छंटनी कर चुका है। वहीं पिछले साल 200 स्टाफ में से कंपनी ने 90 फीसदी लोगों को निकाल दिया था। मालूम हो कि अरबपति एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में अक्टूबर में ट्विटर पर कब्जा कर लिया था। मस्क ने ट्विटर वेरिफाइट ब्लू टिक सहित कई बदलाव किए थे।