Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

जहानाबाद में पहली प्रगति कोल्ड स्टोरेज का पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने किया उद्घाटन

Former CM Jitan Ram Manjhi inaugurated the Pragati Cold Storage in Makhdumpur, Jehanabad
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर रेलवे स्टेशन के निकट पूर्व मुख्यमंत्री शह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा संरक्षक जीतनराम मांझी ने जिले का पहला प्रगति कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन के उपरांत उपस्थित जनसमूह को अपने सम्बोधन में कहा कि कोल्ड स्टोरेज खुलने से किसानों की समस्या का समाधान होगा।

Former CM Jitan Ram Manjhi inaugurated the Pragati Cold Storage in Makhdumpur, Jehanabad

किसानों की आलू बीज तथा आलू के लिए उपयुक्त जगह नहीं रहने से काफी कठिनाइयां का सामना उठाना पड़ता था।

वही प्रगति कोल्ड स्टोरेज को निरंतर आगे बढ़ने की कामना किये। कोल्ड स्टोरेज के प्रोपराइटर पम्पी शर्मा ने कहा कि इससे जिलावासियों को काफी सुविधा प्रदान होगी।

Former CM Jitan Ram Manjhi again stated that his Son has all the potential to be Future CM of Bihar

साथ में राष्ट्रीय सचिव चुन्नु शर्मा, जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, युवा नेता दीपक कुमार, इंजीनियरिंग देवेन्द्र माँझी, राजाराम मांझी, अखिलेश दांगी, जदयू गगन भूषण जी, प्रकाश कुमार, किशोरी माँझी, मनीष दांगी सहित और भी सम्मानित साथी मौजूद थे।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।