

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद एरोड्राम स्टेडियम में आगामी 19 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले स्व नारायण सिंह स्मृति जहानाबाद क्रिकेट लीग जेसीएल सीजन-1 हेतु जहानाबाद में जे सी एल के सभी फ्रेंचाइजी ऑनर के उपस्थिति में खिलाड़ियों का वर्चुअल ऑक्शन संपन्न हुआ।
जे सी एल सीजन-1 में 8 टीमें लेंगी हिस्सा:

सुबह 9 बजे से शुरू हुए ऑक्शन में “जहानाबाद किंग्स” टीम को जदयू नेता सह वैद्यनाथ कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर ‘निरंजन केशव‘ प्रिंस, “मखदुमपुर पैंथर‘ टीम को जिले के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक ‘डॉ रोहित राज‘, “रतनी रॉयल्स” टीम को कंसूआ निवासी कपड़ा व्यवसायी रफीक मल्लिक, “घोषि टाइगर्स ” टीम को आरजेडी प्रवक्ता ‘शशि रंजन’ उर्फ पप्पू यादव, “हुलासगंज राइडर्स” टीम को एम एंड डी कंस्ट्रक्शन के ‘पंकज कुमार‘, “शकूराबाद सनराईजर्स” को बिजनेस लेडी अंशु कुमारी, “वाणावर वॉरियर्स ” टीम को जदयू नेता “जय प्रकाश चंद्रवंशी” जबकि “काको लायंस ” टीम को बिजनेसमैन आदित्य कुमार ने उक्त टीमों को खरीदा।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों सहित बिहार के सभी अन्य जिलों से भी सैकड़ों क्रिकेटर इस रोमांचकारी प्रतियोगिता में खेलकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते नजर आयेंगे।जे सी एल टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक डीके पॉल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के तमाम सुदूर क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को पहला प्राथमिकता दिया गया है, ताकि उन्हें प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर और मंच मिल सके।

इस मौके पर मुकेश कुमार पप्पू यादव,फैजी सर,कुमारी अर्चना,आलोक रंजन,अजित कुमार इत्यादि उपस्थित थे।यह अनोखा आयोजन जिले में पहली बार आयोजित हो रहा है जिसमें खेलने को लेकर खिलाड़ियों में और देखने को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।आयोजकों ने इस अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता में खेल को बढ़ावा देने हेतु जिले के तमाम छोटे-बड़े उद्यमियों,व्यापारियों और प्रायोजकों को सफल आयोजन हेतु आगे आने की अपील की है।
Join whatsapp group for Latest and Regular Updates: https://chat.whatsapp.com/J6aCavYGsl9Lc64IliQDvX