बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

YouTube: Indian-American Neal Mohan Is New YouTube CEO

भारतीय मूल के नील मोहन बने यूट्यूब के नए सीईओ, सुसान वोज्स्की ने पद से दिया इस्तीफा

YouTube Indian-American Neal Mohan Is New YouTube CEO
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गूगल, इंफोसिस के बाद अब यूट्यूब के सीईओ भी भारतीय मूल के होंगे। भारतीय मूल के नील मोहन को यूट्यूब YouTube का नया सीईओ बनाया गया है। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO थे। यूट्यूब के उन्हें प्रमोट कर ये जिम्मेदारी दी है। नील मोहन Google के साथ 2008 से काम कर रहे हैं। साल 2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस दिया था। हाल ही में यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की ने पद से इस्तीफा दिया है, इसके बाद नील को यह जिम्मेदारी दी गई है। सुसान वोज्स्की नौ साल बाद यूट्यूब के सीईओ के रूप में पद छोड़ रही हैं। वह गूगल में लगभग 25 साल रहीं। ‘वैरायटी’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के भारतीय अमेरिकी चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन उनकी जगह लेंगे। वैरायटी’ के अनुसार, वोज्स्की ने गुरुवार को यूट्यूब स्टाफ को एक मेमो में अपने जाने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, मैंने यूट्यूब के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका से पीछे हटने और अपने परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत परियोजनाओं पर केंद्रित एक नया अध्याय शुरू करने का फैसला किया है। सुसान अभी गूगल और अल्फाबेट में बतौर सलाहकार काम करेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी यूट्यूब को लेकर उतना ही भरोसा है जितना कि उन्हें 9 साल पहले था। यूट्यूब के सर्वोत्तम दिन अभी आने वाले हैं। नील मोहन अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई सहित यूएस-आधारित वैश्विक दिग्गजों के शीर्ष पर भारतीय मूल के सीईओ की बढ़ती सूची में शामिल होंगे। नील मोहन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। वो लंबे वक्त से सुसान वोजिकी के सहयोगी रहे, 2007 में DoubleClick अधिग्रहण के साथ Google में शामिल हुए थे। मोहन को 2015 में YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था। उन्होंने YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर फोकस किया। नील मोहन माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: