
आईपीएल 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, 31 मार्च को इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला, जानिए पूरा शेड्यूल

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के मैच से अहमदाबाद में होगी। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 21 मई को खेला जायेगा।
इंडियन प्रीमियर आईपीएल मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है । इस सीजन में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इसी महीने 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा। 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा

बीसीसीआई ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस यानी हार्दिक पांड्या की टीम और एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के बीच होगा। ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का लीग राउंड 52 दिनों तक चलेगा, लीग राउंड में 18 डबल हेडर भी शामिल हैं। फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
पिछले साल खेले गए आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। टूर्नामेंट के 74 मैच 12 अलग-अलग शहरों में होंगे। आईपीएल टीमों के 10 शहरों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मुकाबले होंगे। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स टीम का और धर्मशाला का स्टेडियम पंजाब का होम ग्राउंड रहेगा। आईपीएल टीमों के 10 शहर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता होंगे। आईपीएल मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगी। एक अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा।
तीन सीजन बाद टूर्नामेंट का आयोजन होम और अवे फॉर्मेट में होगा। यानी टीम एक मैच घरेलू मैदान और दूसरा मैच दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर खेलेगी। एक टीम 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और 7 मैच बाहर खेलेगी। लीग स्टेज का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा। इस सीजन का खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। लीग स्टेज के मुकाबले 12 स्थान पर खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को क्रमशः धर्मशाला और गुवाहाटी में दो-दो घरेलू मैच खेलने हैं। टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, गुजरात टाइटंस को रखा गया है।
18 डबल हेडर मुकाबले होंगे:
टूर्नामेंट में कुल 18 डबल हेडर होंगे, यानि कि 18 बार एक दिन में 2 मैच होंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई के बीच पहले मुकाबले के बाद एक और 2 अप्रैल को दो डबल हेडर होंगे।
एक अप्रैल को पंजाब-कोलकाता के बीच पहला और लखनऊ-दिल्ली के बीच दूसरा मुकाबला होगा। वहीं, 2 अप्रैल को सनराइजर्स-राजस्थान के बीच पहला और बेंगलुरु-मुंबई के बीच दूसरा मुकाबला होगा। 8 अप्रैल को टूर्नामेंट की 2 सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला होगा।
58 दिन में 74 मुकाबले होंगे:
58 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 अपने घर पर 7 विपक्षी टीम के घर पर रहेंगे। 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे। लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी।
12 शहरों में होंगे सभी मैच:
टूर्नामेंट के 74 मैच 12 अलग-अलग शहरों में होंगे। IPL टीमों के 10 शहरों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला भी मुकाबले होंगे। IPL टीमों के 10 शहर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता रहेंगे।
CSK Vs GT – 31st March.
PBKS Vs KKR – 1st April.
LSG Vs DC – 1st April.
SRH Vs RR – 2nd April.
RCB Vs MI – 2nd Apri