
पलवल में बड़ा हादसा, स्कूल बस और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, पांच घायल

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पलवल में आज सुबह स्कूल बस की टक्कर से ऑटो सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत की घटना सामने आई है। वहीं इस हादसे में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बता दें कि यह हादसा रसुलपुर रोड स्थित गांव होशंगाबाद के पास हुआ है। जब परिवार गांव असावटा में आयोजित शादी समारोह से लौट रहा था। मृतक गांव सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो को तेज झटका लगा और उसमें सवार 10 लोग इधर-उधर गिर गए। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना सुबह 7.30 से 8.00 बजे के बीच हुई। हादसे के वक्त बस काफी तेजी से आ रही थी और उसने सामने से ऑटो को जोरदार टक्कर मारी जिसमें ऑटो पलट गया ।