Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर कश्मीर दौरे पर पहुंचे, गुलमर्ग में स्कीइंग का लिया लुत्फ (Video)

Watch Rahul Gandhi seen skiing in Gulmarg
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले महीने 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया था। राहुल गांधी को यहां की सुंदरता इतनी पसंद आई कि एक बार फिर वह घाटी दौरे पर पहुंच गए हैं। राहुल गांधी कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल गुलमर्ग में हैं। यहां वे बुधवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां स्कीइंग का लुत्फ भी उठाया। साथ ही प्रसिद्ध गोंडोला केबल कार की सवारी भी की।

Watch: Rahul Gandhi seen skiing in Gulmarg

राहुल यहां गुरुवार को भी रहेंगे। वे बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट से सीधे गुलमर्ग रवाना हो गए। कुछ देर तंगमर्ग में भी रुके। इस दौरान उन्होंने मीडिया बात नहीं की और सिर्फ उन्हें दूर से ही नमस्कार किया। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। राहुल ने टूरिस्ट से भी बात की। बता दें कि मंगलवार को खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण का कल गुलमर्ग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में समापन हुआ है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और ठाकुर भी शामिल हुए थे।

Watch Rahul Gandhi seen skiing in Gulmarg

5 दिवसीय इस आयोजन में देश भर के 1,500 से अधिक एथलीटों ने 11 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पहला संस्करण 2020 में गुलमर्ग में आयोजित किया गया था। राहुल गांधी ने दो हफ्ते पहले श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा पूरी की थी, जिसके दौरान उन्होंने घंटा घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और 30 जनवरी को भारी बर्फबारी के बावजूद, हजारों कांग्रेस और अन्य राजनीतिक नेताओं के साथ शेरे कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम, श्रीनगर में एक जनसभा की थी।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।