Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

Uttarakhand: National Skiing Championship at Auli cancelled 

Uttarakhand National Skiing Championship at Auli cancelled 

उत्तराखंड के औली में 23 से 26 फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद की गई, बर्फ न होने से सरकार ने लिया फैसला

Uttarakhand National Skiing Championship at Auli cancelled 
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड के औली में 23 से 26 फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद कर दी गई है। यह तीसरा मौका है जब औली में स्कीइंग चैंपियनशिप रद की गई है। स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड देहरादून के सचिव प्रवीण शर्मा ने कहा कि बर्फ न होने के कारण चैंपियनशिप रद कर दी गई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि औली में विंटर गेम करवाने के लिए तैयारी पूरी थी। लेकिन इस बार बर्फबारी नहीं हुई है। औली की ढलानों पर बर्फ नहीं है, जिस कारण से नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद किया गया है। इस साल बर्फबारी कम होने से पहले ही फीस रेस फेडरेशन ऑफ इन्टर नेशनल स्की प्रतियोगिता भो रद हो चुकी है। औली में 2012 में पहली बार फीस रेस का आयोजन करने का मौका मिला, लेकिन समय पर बर्फ न पड़ने की वजह से तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया, लेकिन फिर बर्फ पड़ी ही नहीं जिसके बाद इसे रद कर दिया गया था। इसके बाद 2017 में फीस रेस की मेजबानी करने का मौका मिला, लेकिन इस बार भी बर्फ न पड़ने की वजह से पहले तारीखों को बढ़ाया गया और फिर इसे रद करना पड़ा। इस बार भी फरवरी के पहले हफ्ते में फीस रेस होने वाली थी लेकिन अब इसे एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़