Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

Indian-American Nikki Haley To Run For US President, will take on Trump

Indian-American Nikki Haley To Run For US President, will take on Trump

साल 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की निकी हेली रिपब्लिक पार्टी की ओर से बन सकती हैं प्रत्याशी

Indian-American Nikki Haley To Run For US President, will take on Trump
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अमेरिका में अभी भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद पर विराजमान हैं। इस बीच साल 2024 में होने वाले अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय मूल की निकी हेली रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन सकती हैं। निकी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर ऐलान किया कि वो राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल हो रही हैं।

51 साल की निम्रता निकी रंधावा हेली रिपब्लिकन पार्टी की मेंबर हैं और साउथ कैरोलिना स्टेट की गवर्नर रह चुकी हैं। हालांकि उन्हें रिपब्लिकन पार्टी का प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने से पहले दो फेज का इलेक्शन जीतना होगा। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो 2024 में कैंडिडेट बनना चाहते हैं। कुछ और लोग भी रेस में शामिल हो सकते हैं। बहरहाल माना यही जा रहा है मुख्य मुकाबला ट्रम्प और हेली के बीच होगा।

Nikki Haley announces US presidential run

फॉक्स न्यूज के इंटरव्यू में जनवरी में अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी नेता हेली से जब ये पूछा गया था कि क्या वो 2024 का अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रही हैं। तो उन्होंने जवाब दिया था। ये न्यू जेनरेशन वक्त है, यह नई लीडरशिप का वक्त है, और यह हमारे देश को वापस लेने का वक्त है। अमेरिका लड़ाई के लिए तैयार है और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं। दरअसल निक्‍की ने अप्रैल 2021 में कहा था कि पूर्व राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप के 2024 के व्‍हाइट हाउस चुनाव की दौड़ में होने पर वो मैदान में नहीं उतरेंगी, लेकिन जनवरी में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि रिपब्लिकन पार्टी को भी यंग लीडरशिप की जरूरत है।

Relates News