
बिग बॉस के विजेता बने रैपर एमसी स्टैन, शिव ठाकरे रनरअप रहे, सलमान खान ने विनर का उठाया हाथ

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिग बॉस का फाइनल रिजल्ट देखने के लिए रविवार को देर रात तक लाखों लोग उत्साहित बने हुए थे। 4 महीनों से चले आ रहे इस इस शो का फाइनल विजेता जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार रैपर एमसी स्टैन ने रविवार रात को बिग बॉस 16 का खिताब जीत लिया। शिव ठाकरे रनरअप रहे। यह सीजन 4 महीने चला। इनाम में रैपर को 31 लाख रुपए और एक लग्जरी गाड़ी मिली। इससे पहले स्टैन एमटीवी के विनर रह चुके हैं।



टॉप 3 फाइनलिस्ट में प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन पहुंचे थे। प्रियंका आखिर में एलिमिनेट हो गईं। एमसी स्टैन को सबसे ज्यादा वोट मिले। शो का फिनाले करीब 5 घंटे तक चला। भले ही प्रियंका बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम ना कर पाई हों, लेकिन सलमान ने कहा कि उनके लिए वो सच्ची विनर हैं।
शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शालीन भनोट और अर्चना गौतम भी थे। लेकिन फिनाले में शालीन और अर्चना एलीमिनेट हो गए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे प्रियंका की मौजूदगी के बावजूद ट्रॉफी के लिए एमसी स्टैन और शिव स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स थे। शो के फिनाले पर सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का गाना ‘नइयो लगदा’ लॉन्च किया। इस गाने में सलमान एक्ट्रेस पूजा के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने खास वैलेंटाइन डे के मौके पर इस गाने को रिलीज किया। इसी के साथ फिल्म का पहला गाना सामने आ गया। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है।