पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो अस्पताल में भर्ती

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्लेबैक सिंगर और तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो तो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबुल सुप्रियो के सीने में दर्द की शिकायत थी। उन्हें रविवार रात से ही चेस्ट पेन हो रहा था। कोलकाता के वुडलैंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने कहा कि बाबुल सुप्रियो के ईसीजी में बहुत हल्का चेंज देखने को मिला है, जबकि इकोकार्डियोग्राफी नॉर्मल लिमिट में रहा।इसके बाद उनकी एंजियोग्राफी की गई, जिसमें माइनर कोरोनरी आर्टरी डिसीज सामने आया। डॉक्टरों का कहना है कि उनके इलाज में ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे दवाओं से ठीक हो जाएंगे। उन्हें आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
