
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक- 13 फरवरी 2023
दिन – सोमवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – फाल्गुन
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – विशाखा
योग – वृद्धि
करण- बालव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
सूर्योदय:- 6:34
पाक्षिक सूर्य— धनिष्ठा नक्षत्र में
आज का व्रत व विशेष:- संक्रांति व्रत ।
आने वाला व्रत व विशेष:- विजया एकादशी व्रत सर्वेषां – गुरुवार ।
सांस्कृतिक कोश
पांडवों के राज पुरोहित धौम्य थे ।
अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:51 से 9:14 एवं 2:46 से 4:09 बजे तक ।
राहु काल:- दिन के 7:59 से 9:23 बजे तक ।
आज का सुविचार
टूटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन कभी लौटकर नहीं आता है ।