

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद के रतनी में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के तत्वाधान में श्रमदान शिविर सह कार्यशाला के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शहीद टुनटुन शर्मा युवा क्लब चैनपुरा के द्वारा ग्राम कालूपुर में आयोजित किया गया।इसकार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्य साधु यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आगत अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।



मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कर मुझे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं बहुत कम ही ऐसा कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलता है नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के द्वारा बहुत ही नेक कार्य का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है ।इस प्रशिक्षण से युवाओं अपने गांव एवं मोहल्ले में श्रमदान तथा जल संरक्षण को लेकर लोगों जागरूक करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को शशि रोशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।साथ ही उन्होंने बातया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप लोगों को श्रमदान शिविर एवं कार्यशाला के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसे आप अपने जीवन प्रणाली में उतारने का काम करें।इस कार्यक्रम के संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक प्रशांत सौरव के द्वार किया गया।इस मौके पर क्लब अध्यक्ष प्रीतम कुमार संतोष कुमार कुंदन कुमार सहित्य अन्य लोग उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार