

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौसा में 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने वाले हैं। पीएम मोदी आज दिल्ली से दौसा को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला खंड भी देश को समर्पित करेंगे। दिल्ली से दौसा तक 246 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का पहला खंड शुरू होने से दिल्ली से जयपुर का सफर पांच घंटे से घटकर साढ़े तीन घंटे में पूरा होगा।

दिल्ली-मुंबई को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 1,386 किमी होगा। निर्माण पूरा होने के बाद यह दुनिया का सबसे लंबा आठ लेन वाला एक्सप्रेस-वे बन जाएगा, जिसे जरूरत पड़ने पर 12 लेन तक चौड़ा किया जा सकेगा।
कई परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान में 247 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे, जिन्हें 5,940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया जाएगा। इनमें 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बांदीकुई-जयपुर के बीच 67 किमी लंबा चार लेन का हाईवे तैयार होगा। इसके साथ ही 3,775 करोड़ रुपये की लागत से कोटपुतली से बाराओदानियो के बीच चार लेन की सड़क बनेगी। 150 करोड़ रुपये की लागत से लालसोट-करौली के बीच दो लेन के पक्के किनारे (पेव्ड शोल्डर) वाले रोड बनेंगे।
राजस्थान के 5 जिलों से गुजरेगा यह एक्सप्रेस-वे
राजस्थान के पांच जिलों की 18 तहसीलों के 265 गांवों की सीमा से होकर गुजरेगा। हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान के अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, बूंदी और कोटा जिले से होकर राजस्थान में 373 किमी तक गुजरते हुए मंदसौर से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा। यह दिल्ली-मुंबई के बीच जयपुर, इंदौर, भोपाल और सूरत जैसे बड़े आर्थिक केंद्रों को जोड़ेगा।
अब 24 के बजाय 12 घंटे में पूरी होगी दिल्ली से मुंबई की यात्रा


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड 12,150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इससे राजस्थान के कई जिलों को खास लाभ होगा और पूरे प्रदेश में आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने से जहां दिल्ली और मुंबई के बीच की यात्रा दूरी में 12 फीसदी की कमी आएगी वहीं, समय में भी 50 फीसदी कमी आ सकती है। फिलहाल, सड़क मार्ग से दिल्ली-मुंबई आने या जाने में 24 घंटे लग जाते हैं। एक्सप्रेस-वे तैयार हो जाने के बाद यह समय 12 घंटे तक कम हो जाएगा।