मंगलवार, मार्च 28Digitalwomen.news

जहानाबाद: पाँच लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

Jehanabad: FIR lodged against five people for theft of electricity
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद: बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है।

इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुएपाँच लोगो को पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को जिले के काजी डोड़ा एवं बभना गाँव में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए पाँच लोगो को पकड़ा गया है।

पकडे गये लोगो में शाहिना खातून पर 18936 शाहबुदीन पर 13535 एजाज आलम पर 8834 प्रमोद कुमार पर 131172 एवं विद्यानंद शर्मा पर 128405 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Leave a Reply

%d bloggers like this: