

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद बिजली बिल में सुधार को लेकर विधुत आपूर्ति अवर प्रमण्डल जहानाबाद व मखदुमपुर में बिजली बिल सुधार शिविर का आयोजन सोमवार एवं मंगलवार को किया जाएगा।
इस आशय कि जानकारी देते हुए विधुत कार्यापालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले के कुमहवा, सुरुगापुर, आलमपुर, बरावा, चंदौरा, नारयणपुर, महुआ बिगहा, भगवानपुर,जेठयारा, उधमी नगर मखदुमपुर, परसौना, राजा बिगहा भानु बिगहा, नंदना, माधोपुर, लालपतचक, बौरी, बेलदारी, मिल्की, एवं दयाली बिगहा में सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक बिजली बिल सुधार का आयोजन होगा। इस तरह मंगलवार को लछु बिगहा, शकुरगंज, मूसेपुर,हाटी, बड़की मुरारी, नगमा, बाला बिगहा, रामपुर, सुजौला, निरपुरा, मलाह टोली, इंद्रपुर, पल्या, भकरा, प्रखंड कॉलोनी घोसी दाऊदपुर, रघुनाथपुर बंचिली, एवं थाना बिगहा में बिजली बिल सुधार कैंप का आयोजन होगा।
कार्यापालक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया हैं कि जिस किसी का बिजली बिल गड़बड़ हैं, वे अपने नजदीकी कैंप में जाकर अपना बिजली बिल सुधार कर बिजली बिल का भुकतान ससमय कर दें। इसके अलावा इस शिविर में नया कनेक्शन व बकाया बिजली बिल भी जमा लिया जाएगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार