बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

औचक निरीक्षण में जहानाबाद में बिजली चोरी करते पकड़े गये 36 लोगों पर प्राथमिकी

FIR on 36 people caught stealing electricity in Jehanabad during surprise inspection
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है। इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए चौतीस लोगो को पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के कतरासीन, चंदू बिगहा, अजय बिगहा,पखनपुर, खरनाग, जलालपुर, ओकरी, अनतपुर, मिर्जापुर, पाठक टोली, शांति नगर आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए छत्तीस लोगो को पकड़ा गया है। पकडे गये लोगो में बागेश शर्मा पर 14882 योगेश कुमार पर 28470 गिरजा पासवान पर 8313 कपिलदेव शर्मा पर 40066 सुखदेव प्रसाद पर 28860 पूजा देवी पर 15218 तापेश्वर पासवान पर 12159 नितीश कुमार पर 25065 संतोष प्रसाद पर 23856 मिनता देवी पर 30046 ललन पासवान पर 12830 बीरेंद्र कुमार पर 27062 नरेश प्रसाद पर 22480 सुदेश यादव पर 272430 संजय कुमार पर 21345 उर्मिला देवी पर 24388 अजय कुमार पर 21345 सुखारी बिन्द पर 9458 सोनू कुमार पर 9284 चंदेश्वर बिन्द पर 8656 मनोज पासवान पर 7872 कुलदीप पासवान पर 12400 रामप्रवेश यादव पर 13202 नगीना पासवान पर 8656 अशोक प्रसाद पर 7872 पपु कुमार पर 43287 सिदनाथ प्रसाद पर 99592 अविनाश कुमार पर 168990 बलबीर प्रसाद पर 6440 भीम साव पर 6620 कृपाल साव पर 6258 गाँधी यादव पर 21941 संतोष कुमार पर 17500 भगीरथ यादव पर 22638 मालती देवी पर 22396 एवं श्रवण चौधरी पर 17500 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।


इस छापेमारी अभियान में सहायक विधुत अभियंता राहुल कुमार, प्रमोद कुमार निराला कनीय विधुत मोहम्मद रौशन जमाल, कृष्ण कन्हैया,ज्योति प्रकाश पटेल सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Leave a Reply

%d bloggers like this: