बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस ने 7 कर्मचारियों को रौंदा, चार की मौत, तीन घायल, शिफ्ट खत्म कर घर लौट रहे थे

Roadways bus ran over 7 employees in Greater Noida, four killed, three injured, returning home after finishing shift
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार देर रात रोडवेज बस ने सड़क पर 7 कर्मचारियों को रोक दिया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक कर्मचारी ‌ हीरो मोटर्स कंपनी में काम करते थे। वह शिफ्ट खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी कंपनी के बाहर बादलपुर क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 11.30 बजे कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान नोएडा डिपो की बेकाबू बस ने सड़क किनारे खड़े कर्मचारियों को रौंद दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसमें संकेश्वर कुमार दास (25), मोहरी कुमार (22) और सतीश (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोपाल (34) की मृत्यु अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। इसके साथ ही अनुज, धर्मवीर और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको बादलपुर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें सफदरगंज दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: