

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद बीते सोमवार अहले सुबह ओकरी ओ पी क्षेत्र के उमराव बिगहा निवासी भुनेश्वर यादव की सोते हुए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पत्नी के आवेदन के आलोक में ओकरी ओ पी थाना ( घोषी) में अज्ञात के बिरुध प्राथमिकी दर्ज किया गया था। पुलिस ने 24 घ॑टे के अ॑दर मामला का उद्भेदन करते हुए मृतक के दामाद मनोज कुमार, पिता अम्बिका प्रसाद यादव, ग्राम पाली पोखर, थाना पाली जिला जहानाबाद को एक देशी कट्टा,एक थरनट,तथा एक पिलेट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिपक र॑जन ने प्रेस कांफ्रेंस कर मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक भुनेश्वर यादव को मात्र तीन पुत्रियां ही है। मृतक के पैतृक संपत्ति में 6 बिघा उपजाऊ भूमि है। जिसे बंटवारे को लेकर दामादों तथा मृतक के बीच आपसी मनमुटाव चल रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक अपने जीवन काल में जमीन किसी को देना नहीं चाह रहा था,जिसको लेकर कभी कभी आपसी मनमुटाव हो जाया करता था। तथा मृतक अपने भाई के पुत्र को आर्थिक सहायता किया करता था। इसी र॑जीश को लेकर बदले की भावना से मृतक को मारने की योजना बनाई गई, तथा सहयोगियों के साथ मिलकर पुत्री सुनीता देवी के पति दामाद मनोज कुमार ने बीते सोमवार की सोते हुए हीं सुबह भुनेश्वर यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। जहानाबाद पुलिस इस मामले में 24 घ॑टे के अ॑दर सफलता पाई और अपराधी को पकड़ने में सफल रही।