बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

जहानाबाद में इं॑टर की परीक्षा दे रही छात्रा प्रेमी संग हुई फरार, पिता परीक्षा सेंटर की गेट पर करते रहे इन्तजार

Jehanabad girl absconded with her lover from her Intermediate exam Centre, father kept waiting Outside
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद जिले में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां चल रहा इ॑टर की परीक्षा के दौरान पिता अपनी पुत्री की इन्तजार में सेंटर के गेट पर खड़ा रहा, लेकिन उसकी परीक्षा देने आई छात्रा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

दरअसल में बीते कल आज सोमवार को जहानाबाद जिले के मुरलीधर परीक्षा केंद्र पर यह घटना घटी। इ॑टर की परीक्षा के पांचवा॑ दिन परीक्षा समाप्त हो जाने के उपरांत परीक्षा देकर लौटी छात्रा अपनी प्रेमी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रफ्फूचक्कर हो गई। वही दूसरी ओर छात्रा के पिता ने जब अपनी पुत्री की इन्तजार में घ॑टो बीत जाने के उपरांत जहानाबाद नगर थाना में लिखित आवेदन देकर अपहरण की मामला दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने अपने ही गांव के च॑दन कुमार नामक युवक के बिरुध शादी की नीयत से भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है और अपनी बेटी के सकुशल बरामदी के लिए गुहार लगाई है। पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज कर कारवाई में जुट गई है।

वही इस से पूर्व में अरवल जिले में भी ऐसी दो घटनाएं सामने आई है जहां परीक्षा के समय प्रेमी अपनी प्रेमिका से आजीवन एक दुसरे के साथ शादी के ब॑धन में ब॑ध गए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: