मंगलवार, मार्च 28Digitalwomen.news

जहानाबाद: जिला जज ने पीड़िता को दिया मोटर दुर्घटना बीमा का चेक, कहा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए खर्च करें यह पैसे

Jehanabad District Judge Dr Rakesh Kr Singh gave the check of motor accident insurance to the victim Fula Devi
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद जिला एवं सत्र न्यायधीश डाक्टर राकेश कुमार सिंह ने आज मोटर दुर्घटना मामले में ग्राम ग्राई बिगहा निवासी पीड़िता फूला देवी को आठ लाख पचास हजार रुपया का चेक सौंपा। इस दौरान राकेश कुमार सिंह ने पीड़िता को सलाह कि इस पैसे को अपने बच्चे को अच्छी पढ़ाई कराने और बच्चे के उज्वल भविष्य के लिए फिक्स डिपोजिट कर दें।

क्या था मामला:

इस मामले के बारे में आवेदिका के अधिवक्ता रामानंद साव ने बताया की, 2020 में जहानाबाद कालेज जहानाबाद के पास ट्रक के ड्राइवर द्वारा तेजी एवम लपरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक टेम्पु में धक्का मार दिया था। जिससे टेम्पु में बैठे सूचिका के पति सम्मान पंडित को घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। इसके लिए जहानाबाद थाना कांड संख्या 108/2020 दर्ज कराया गया। पीड़िता द्वारा मुआवजा के लिए, जिला एवम सत्र न्यायधीश जहानाबाद के न्यायलय में मोटर दुर्घटना केश नंबर 5/2021 दर्ज कराई थी। पीड़िता एवम एचo डी o एफo सीo इरगो जेनरल इंश्योरेंस द्वारा जिला जज के प्रयास से राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल आठ लाख पचास हजार रूपए में समझौता हुआ। इस समझौते के ऐवज में इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पीड़िता के नाम से उक्त राशि का चेक न्यायलय में जमा किया गया, जिसे आज जिला जज ने पीड़िता को सौंप दिया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: