बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग) 6th Feb 2023

Aaj Ka Panchang
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक- 06 फरवरी 2023

दिन – सोमवार


संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – फाल्गुन
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – आश्लेषा
योग – सौभाग्य
करण- बालव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:40
🌞पाक्षिक सूर्य— श्रवण नक्षत्र में
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- गणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत- गुरुवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
श्रीकृष्ण के कुल गुरु गर्गाचार्य जी थे ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:54 से 9:16 एवं 2:44 से 4:06 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 8:02 से 9:25 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

जिसके पास आत्मविश्वास रुपी धन रहता है उसे संसार में धन की कमी नहीं होती है ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: