बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

National Winter Games will be held in Auli in February

उत्तराखंड के औली में विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग चैंपियनशिप की नई तारीख घोषित, 23 से 26 फरवरी के बीच होगा आयोजन

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली में विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग चैंपियनशिप की नई तारीख घोषित कर दी गई है। अब इसका आयोजन इसी महीने 23 से 26 फरवरी तक होगा। पहले इस चैंपियनशिनप की तिथि दो से पांच फरवरी प्रस्तावित थी। जोशीमठ आपदा के चलते चैंपियनशिप को स्थगित करना पड़ा था। इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए बजट भी मिल चुका है। इस मामले पर मुख्य कार्याधिकारी साहसिक पर्यटन कर्नल अश्वनी पुंडीर ने बताया की आपदा के दौरान वे जोशीमठ गए थे, आपदा का असर इसके आयोजन पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा आपदा के दौरान सभी होटल राहत शिविर में लेने और रोप वे बंद होने से गेम्स का आयोजन संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि सड़क पर बर्फ हटाने के लिए बीआरओ से बात की गई है उन्होंने स्नो कटर से बर्फ हटाने का भरोसा दिया है। वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी निशीथ सकलानी ने बताया कि औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। पर्यटन के लिहाजा से देश-विदेश में सुरक्षित औली का संदेश जाना जरूरी है। उधर, स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि खेलो इंडिया खेलो में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड की टीम पूरी तरह तैयार है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड विटर गेम्स लोकेशन के रूप में एक वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आया है। यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग जैसी स्कीइंग डेस्टिनेशन और हिमाचल से नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड के सेक्रेटरी जनरल होने के बावजूद भी इस बार फिर से उत्तराखंड को ही नेशनल विंटर गेम्स अलॉट हुए। इसकी एक सबसे बड़ी वजह यह भी है कि पूरे भारत में उत्तराखंड के औली में मौजूद स्कीइंग डेस्टिनेशन इंटरनेशनल स्कीइंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त यानी औली स्कीइंग स्लोप एफएसआई अप्रूव है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: